IND vs PAK World Cup 2023: कुलदीप ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट…

अहमदाबाद। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने शनिवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीले रंग के समंदर में तब्दील नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला जिसका परिणाम उनके पक्ष में रहा। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह ईशान किशन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के फैसले पर कहा कि पिच बहुत अच्छी दिखायी दे रही है जिस पर चेस करना ज्यादा मुनासिब होगा। शाम को ओस भी खेल पर असर डालेगी। उधर, बाबर आजम की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आसमान में छाये बादलों के बीच दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर एक लाख 30 हजार से अधिक दर्शकों का गगनभेदी शोर मैच के रोमांच को और बढाएगी।

भारत को चौथी सफलता मिली
कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। शकील ने 6 रन बनाए। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, जिसके बाद रोहित ने सफल डीआरएस लिया। पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन है।
बाबर आजम आउट
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है। बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button