IND vs PAK World Cup 2023 :पाकिस्तान 191 रन पर ऑलआउट…

अहमदाबाद:-  आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने शनिवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीले रंग के समंदर में तब्दील नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला जिसका परिणाम उनके पक्ष में रहा। भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह ईशान किशन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। उधर, बाबर आजम की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑलआउट कर दिया।
रोहित ब्रिगेड को मिला आसान टारगेट
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके
पाकिस्तान को 9वां झटका लगा है। हसन अली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका। पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर्स में 9 विकेट पर 187 रन है।
पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है। हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेज दिया है। नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है।
शादाब खान को भी जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। शादाब ने दो रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है।
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। 34 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 168 रन है।
कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है। कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 166 रन है।

Related Articles

Back to top button