IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाए…

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। निरंजन शाह स्टेडियम में आज (16 फरवरी) मैच का दूसरा दिन है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे इंग्लैंड की टीम अब भी 238 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट 133 जबकि जो रूट नौ रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया।

 टीम इंडिया से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए। डेब्यू मैच में सरफराज खान ने 62 और ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 37 और बुमराह ने 26 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड से रेहान अहमद ने 2 विकेट लिए। एक बैटर रन आउट हुआ। जबकि एक-एक सफलता जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को मिली।

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और ध्रुव जुरेल ने लंच तक भारत को 388 रन तक पहुंचाया 

रविचंद्रन अश्विन और पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारत को सुबह के सत्र में शुरुआती झटकों से उबारते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पहली परी में टीम का स्कोर सात विकेट पर 388 रन तक पहुंचाया। सपाट पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही है लेकिन इसके बावजूद भारत ने शुरुआती झटकों के बाद सुबह के सत्र में धीमी बल्लेबाजी की। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 326 रन से करते हुए सुबह के सत्र में दो विकेट गंवाकर 62 रन जोड़े।

लंच के समय अश्विन 25 जबकि जुरेल 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों आठवें विकेट के लिए 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर चुके हैं। कल शतक जड़ने वाले रविंद्र जडेजा (225 गेंद में 112 रन, नौ चौके, दो छक्के) सुबह के सत्र में अपने स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ने के बाद जो रूट को उन्हीं की गेंद पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। यह टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर और गेंद के लिहाज से दूसरी सबसे लंबी पारी है।

 भारत ने इससे पहले दिन के चौथे ओवर में ही रात्रि प्रहरी कुलदीप यादव (04) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच थमाया। जेम्स एंडरसन (41 वर्ष) टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट चटकाने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने से सिर्फ चार विकेट दूर हैं। भारत ने 331 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए जिसके बाद अश्विन और जुरेल ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की।

अश्विन शुरुआत में बेहतर लय में दिखे और उन्होंने कुछ अच्छे ड्राइव लगाए। उनके पिच पर दौड़ने से हालांकि मैदानी अंपायर जो विल्सन ने भारतीय टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई। इंग्लैंड अपनी पारी की शुरुआत अब बिना विकेट खोए पांच रन से करेगा। भारत को पहले दिन भी चेतावनी मिली थी जब जडेजा ने ऐसा किया था। जुरेल ने कुछ गेंद खाली खेलकर शुरुआत की और फिर एक रन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का खाता खोला।

Related Articles

Back to top button