IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद क्या बोले,रिंकू सिंह……

IND vs AUS: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई. रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था. लेकिन वह काउंट नहीं हुआ. रिंकू ने मैच के बाद अपनी पारी पर प्रतिक्रिया दी. रिंकू ने बताया कि कैसे उन्होंने प्रेशर वाली स्थिति को हैंडल कर लिया. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवरों के दौरान बैटिंग को लेकर क्या सलाह दी थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रिंकू अपनी पारी को लेकर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हम मैच जीते यह अच्छा रहा. मैं जब बैटिंग करने गया था तब मेरे लिए परफेक्ट सिचुएशन थी. मैं जो हमेशा करता आया हूं, वही करना था.”

रिंकू ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ”माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से एक-दो बार बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि आप जितना शांत रहोगे और जितना सीधा मारने की कोशिश करोगे उतना ही अच्छा रहेगा. मैं वही फॉलो करता हूं. शांत रहता हूं. किसी तरह का रिएक्शन नहीं देता हूं. मेरे लिए यही फायदा करता है.”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इस दौरान जोश इंग्लिस ने शतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट रहते मैच जीत लिया. रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए. ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली.

Related Articles

Back to top button