IND vs AUS Final: रोहित शर्मा के पुराने कोच ने दिलचस्प कहानी बातकर की भविष्यवाणी….

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस पूरे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है, और इसका एक मुख्य कारण रोहित शर्मा है. रोहित ने शर्मा ने बतौर कप्तान तो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया ही है, उसके अलावा रोहित ने बतौर बल्लेबाज भी टीम को एक अलग दिशा दी है. रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप में टीम को ऊपर से तेज शुरुआत दी है, जिसका फायदा मध्यक्रम के बल्लेबाजों और पूरी टीम इंडिया को हुआ है.

वर्ल्ड कप में रोहित ने किया कमाल का प्रदर्शन
रोहित ने शर्मा ने हर मैच में बड़ी या ज्यादा शतकीय पारियां नहीं खेली है, लेकिन उन्होंने शुरुआत में तेज रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में डालने की कोशिश की है, जिसका फायदा शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल तक को हुआ है. रोहित ने इस पूरे वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 55 की औसत और 124 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है, लेकिन छक्के 28 लगाए हैं.

रोहित शर्मा के इस सेल्फलेस क्रिकेट की चर्चा करते हुए उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने बताया कि, “रोहित सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे हैं, उनके जाने के बाद बाकी बल्लेबाजों को खेलने का ज्यादा मौका मिलता है.” इसके अलावा रोहित के कोच ने भारतीय टीम के बारे में कहा कि, “टीम इंडिया जिस तरह से परफॉर्म कर रही है, उसे देखकर यही लगता है कि टीम इंडिया आज का फाइनल मैच जीत जाएगी.” इसके अलावा रोहित के कोच ने विराट कोहली की भी तारीफ की, और कहा कि “उन्होंने 50 वनडे शतक बनाकर सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा है, उसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. इसके अलावा टीम इंडिया के सभी गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए इस टीम का कॉम्बिनेशन बिल्कुल ठीक है.”

रोहित शर्मा के कोच ने बताई एक दिलचस्प कहानी
दिनेश लाड ने बताया कि, “रोहित शर्मा बचपन में स्पिन गेंदबाजी करते थे, और वह एक ऑफ स्पिनर ही बनना चाहते थे. वह बल्लेबाजी करना पसंद नहीं करते थे, लेकिन एक दिन मैंने उन्हें बल्लेबाजी के लिए जोर दिया और फिर स्कूल के लिए खेली गई एक पारी में उन्होंने 140 रन बना दिए. उसके बाद से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया

Related Articles

Back to top button