भारत की धमाकेदार जीत से पाकिस्तान टीम की बढ़ी टेंशन

टीम इंडिया से वर्ल्ड कप में जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, वैसी ही हुई है. भारत ने अपने पहले पहले दोनों मैच जीते हैं और ये साबित किया कि क्यों उसे इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को मुश्किल से उबारकर जीत दिलाई तो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने उठाई. रोहित ने शतक ठोका तो वहीं बुमराह ने विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अब भारत की टक्कर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. भारत ने जिस धमाकेदार अंदाज में दोनों मुकाबले जीते हैं, उससे पाकिस्तान की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों चल रही है

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तो भारत का टॉप ऑर्डर भी चला और साथ ही गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या भी छाए. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए ये राहत की बात है. वहीं, पाकिस्तान की टीम का सिरदर्द बढ़ गया होगा.

भारत का टॉप ऑर्डर लय में आया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के ओपनिंग मैच में भारत का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा था. जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के आगे रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बेबस नजर आए थे. पहली बार वनडे में टॉप-4 में से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे. वो तो विराट कोहली और केएल राहुल ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की. वर्ना भारत के लिए विश्व कप की शुरुआत अच्छी नहीं रहती. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत का टॉप ऑर्डर का बल्ला जमकर बोला.

अफगानिस्तान के 273 रन के टारगेट के जवाब में रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पहले विकेट के लिए रोहित और ईशान ने महज 18.4 ओवर में 156 रन जोड़ डाले थे. ईशान भले ही अर्धशतक से चूक गए पर 47 गेंद में उनकी 47 रन की पारी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. रोहित तो बिल्कुल अलग ही मूड में थे. उन्होंने विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने महज 84 गेंदों में 131 रन बनाए. 16 चौके और 5 छक्के मारे. यानी रोहित ने हिटमैन वाले अंदाज में बैटिंग की और पाकिस्तान के खिलाफ खतरे की घंटी बजा दी है. श्रेयस अय्यर भी पहले मैच में शून्य पर आउट हुए थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 25 रन बनाए

बुमराह ने वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी के बाद से अब तक शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप के बाद बुमराह वर्ल्ड कप में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. ये विश्व कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन है. अच्छी बात ये है कि बुमराह पावरप्ले और डेथ दोनों ओवर्स में विकेट दिला रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही किया. ऐसे में पाकिस्तान की टीम की टेंशन बढ़ी होगी क्योंकि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. इमाम उल हक और फखर जमां रन बनाने के संघर्ष करते दिखे थे. ऐसे में बुमराह नई गेंद से पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button