आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शस्त्र दुकानों का किया औचक निरिक्षण

उन्नाव।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शासन के निर्देश पर अधिकरियों द्वारा देर शाम शस्त्र की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया । जिससे सभी शस्त्र की दुकानों मे हड़कंप मच गया। इस दौरान जिले की सभी तहसीलों में टीम बनाकर शस्त्र दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। उन्नाव शहर स्थित 7 दुकानें यादव गन हाउस, यूपी गन हॉउस, शिवजी गन हाउस, ओमर एंड ब्राथर गन हाउस, आरपी मिश्रा गन हॉउस, एके गन हाउस व अनवीश गन हाउस दुकानों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। सभी तहसीलों मे तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी और शहर क्षेत्र मे कुछ क्षेत्र क्षेत्राधिकारी नगर व मेरे द्वारा व एसडीएम के द्वारा निरिक्षण किया जा रहा। 7 दुकानों का निरीक्षण किया गया हैं जिनमे शस्त्र रजिस्टर आदि के साथ स्टॉक, खोखा,असलहों एवं कारतूसों का मिलान किया गया। कारतूसों की बिक्त्री के संबंध में दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि बिना परिचय पत्र के कारतूस की बिक्री न की जाय। लाइसेंसधारक वर्ष में कितने कारतूसों की खरीद कर रहा है इसका भी ब्योरा रखा जाय। फिलहाल निरिक्षण के दौरान कोई भी अनियमितता देखने को नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button