गोड़उ बाजा हुरूका के साथ घेरा डालो, डेरा डालो

15 जनवरी से बजेगा गोड़उ बजा हुरूका

बलिया। गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण-पत्र जारी कराने की मांग को लेकर बलिया माॅडल तहसील के समीप गोंड, खरवार छात्र नौजवानों का धरना 17वें दिन भी शनिवार को जारी रहा।

आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि 15 जनवरी से दिन-रात विराट प्रदर्शन आदिवासी गोंडऊ नृत्य, गोड़उ बाजा हुरूका के साथ घेरा डालो-डेरा डालो आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी। बलिया तहसील से अब तक गोंड जनजाति का लगभग दो दर्जन प्रमाण-पत्र ही निर्गत किया गया है। जबकि अभी भी सैकड़ों आवेदन लेखपालगण की शिथिलता के कारण लम्बित पड़े हुए है। पुलिस भर्ती आवेदन की अन्तिम तिथि 16 जनवरी भी समाप्ति के कागार पर आ गयी है। जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में हजारों जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोग पुलिस भर्ती का आवेदन करने से ही वंचित रह जाएंगे, जो इनके संवैधानिक अधिकारों का घोर हनन है। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती आवेदन की अन्तिम तिथि आगे बढ़ा देना चाहिए। इस मौके पर अरविन्द गोंडवाना, हरिन्दर, विशेश्वर गोंड, हरिहर, रघुनाथ गोंड, सूचित गोंड, दादा अलगू गोंड, सुरेश शाह, संजय गोंड, चन्द्रशेखर खरवार, राजेश खरवार, प्रभु खरवार इस कड़ाके की ठंड में भी अपना जाति प्रमाण-पत्र जारी होने की आस में धरना स्थल पर डटे रहे।

Related Articles

Back to top button