गन्ना ढुलाई के समय हादसों की संख्या बढ़ जाती है रेडियम टेपसड़क हादसों को रोकने में सहायक है – एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी

सीतापुर । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह केअन्तर्गत परिवहन विभाग सीतापुर द्वारा सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों पर
रेडियम कवर लगवाया गया। एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने बताया कि ठण्ड के मौसम में गन्ना ढुलाई के समय हादसों की संख्या बढ़ जाती है रेडियम टेपसड़क हादसों को रोकने में सहायक है। उन्होने बताया कि विशेषतौर पर लाल कपड़े पर रेडियम को लगाते हुए कवर तैयार किये गये है जो कि ढुलाई के वक्त वाहन चालक द्वारा वाहन के पिछले हिस्से पर लगाये जायेगे जिससे दुर्घटना की सम्भावना को न्यूनतम स्तर तक ले जाया जा सके। रेडियम न लगा होने की दशा
में चालान हो जाने पर दस हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया जाता है। एआरटीओ ने बताया कि जुर्माने से बचने के लिये वाहनों पर आगे सफेद, पीछे लाल, दायें व बायें पीले रंग का रेडियम टेप लगाकर ही वाहनों को संचालित करें। एआरटीओ ने बताया कि यातायात के नियम सड़क हादसों को रोकने के लिये बनाये गये है इनके पालन से रोड एक्सीडेंट को कम किया जा सकता है। उन्होने सड़क हादसो में घायलों की मदद कर अस्पताल पहुॅचाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button