प्रोत्साहन से शिक्षकों में होता है प्रति स्पर्धा की भावना का विकास -धीरेन्द्र प्रताप सिंह

तिलोई -अमेठी। निपुण भारत लक्ष्य योजना के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में बाल वाटिका से कक्षा-1 से 3 तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराना था। जिसमें तिलोई -अमेठी में 11 विद्यालय क्रमश: कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, अकबरपुर फर्शी,प्राथमिक विद्यालय असनी,ठोकर पुर, देवकली, सविता पुर,लीही,लच्छमदेई,चौरा,ढ़ोढ़े, उतरपारा,निपुण लक्ष्य प्राप्ति में अग्रणी रहे।
इसी क्रम में जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन में अपनी अमिट छाप संजोये कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई-अमेठी एक बार पुनः: निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में अग्रणी रहा। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -अमेठी पर आयोजित निपुण विद्यालय सम्मान समारोह में 322 निपुण लक्ष्य प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी को विद्यालय के बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -अमेठी संजय तिवारी जी ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय की शिक्षिकाओं अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, एवं सुचित्रा सती को दिया,जिन लोगों के मेहनत व कर्मठता से कक्षा-1 से 3 तक के बच्चे निपुण लक्ष्य प्राप्त कर सके। इसमें सम्मानित प्रधान ताज बानो पत्नी मो० अशरफ, अभिभावकों,का विशेष सहयोग रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप का कुशल निर्देशन,व ए० आर० पी० बृजेश कुमार सिंह,मो०सईद खान, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, एवं शोभा शरन का कुशल सुझाव व समयबद्ध अनुश्रवण भी विद्यालय को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है।

Related Articles

Back to top button