प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत भेजी गई प्रोत्साहन राशि…

हरदोई। प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयनित जिले के 61 बाल वैज्ञानिकों के खातों में 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेज दी गई। प्रोत्साहन राशि से विद्यार्थी विज्ञान के माॅडल तैयार करेंगे, जिनको जिला व राज्य स्तरीय प्रदर्शनी मेंं प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना के तहत पूरे प्रदेश में 1940 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया था। लखनऊ मंडल में लखनऊ के 141, हरदोई के 61,लखीमपुर खीरी के 54, सीतापुर के 40, उन्नाव के 32, रायबरेली के 22 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था।

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से प्रत्येक बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि 10-10 हजार रुपये स्थानांतरित कर दी गई है।

चयनित छात्र-छात्रा अपने नवाचारी आइडिया को मॉडल के रूप में तैयार करेंगे। चयनित विद्यार्थी के विद्यालय के प्रधानाचार्य पोर्टल पर स्कूल आईडी को लॉगिन कर विद्यार्थियों का विवरण देख सकते हैं और उनसे शिक्षक की मदद से माॅडल तैयार कराएं।

Related Articles

Back to top button