खाद्य वितरण प्रणाली धरातल पर सही तरीके लागू हो, इसके लिए ई-पॉस मशीनों का उद्घाटन ।

सीतापुर । मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्वान्ह 10.00 बजे लोक भवन सभागार में उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा (मॉडल उचित दर दुकान) के लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों से खाद्यान्न वितरण का बटन दबाकर शुभारंभ किया, जिसकी लाईव स्ट्रीमिंग जनपद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत भिमरी एवं विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत थानगांव में जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस व लाभार्थियों ने देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाभियों का वितरण भी किया, जिसमें जनपद सीतापुर के रहीमाबाद से नियाज खॉन को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा चॉभी प्राप्त हुयी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने ई-पास मशीनों के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ पर मंच पर उपस्थित सभी मंत्रीगण व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण प्रणाली धरातल पर सही तरीके लागू हो, इसके लिए ई-पॉस मशीनों का उद्घाटन व वितरण कर पारदर्शिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व खाद्यान्न वितरण में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने का काम हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। सभी 80 हजार राशन की दुकानों के माध्यम से पंद्रह करोड़ लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ, राशन जो बीच से गायब हो जाता था अब राशन जिस दुकान तक जाना है, सीधा वही पहुचेगा। हमारी सरकार सबका, साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है, बिना किसी भेदभाव के गरीब जनता को लाभ मिला, यही है सुशासन, इसी शुशासन का नाम रामराज्य है, आज से चार वर्ष पहले दुनिया मे महामारी थी, दुनिया आतंकित और चिंतित भी थी कि भारत का क्या होगा। उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ आबादी का क्या होगा, किंतु प्रधानमंत्री जी ने मुप्त राशन सुविधा के साथ मुप्त वैक्सीन लोगांे को उपलब्ध कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन के साथ जुड़ी हुई राशन वितरण की चुनौती को नियंत्रित कर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुंचे, इस दुकान के माध्यम से राशन के साथ-साथ अन्य वस्तुएं भी दुकान पर उपलब्ध रहेंगी, दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, लोगों को दूर दूर न भटककर सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर प्राप्त होंगी। हमारी सरकार 80 हजार दुकानों तक यह सभी सुविधाएं पहुंचानें का काम कर रही है। उन्होंने देश व प्रदेश की जनता को धन्यवाद व बधाई भी देते हुये कहा कि राशन के साथ बैग की सुविधा भी पहली बार हमारी सरकार ने दी है। मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव गई, नौकरी, रोजगार हर किसान के खेत में पानी है, हर सुविधा चरणबद्ध तरीके से हम आगे बढ़ा रहे हैं। जमीन का कागजात देखना हो तो किसानों को तहसील के चक्कर नही लगाने पढ़ रहे हैं, एक ही स्थान से सभी सुविधाएं भी मिल रही है। हमारी सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही हैं कि जमीन की पैमाइश आसान हो जाएगी, कोई किसी की जमीन पर घपला नही कर पायेगा। एक बार पुनः सभी को बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई दी।

विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत थानगांव में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का विधायक सेउता ज्ञान तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत भिमरी में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत भिमरी में उद्घाटन के अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button