नगर पंचायत द्वारा गोमती नदी पुल पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा तथा सेल्फी पॉइंट का गणतंत्र दिवस के दिन एसडीएम ने किया उद्घाटन।

नावघाट पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी हुई शानदार प्रस्तुति।

जौनपुर| नगर पंचायत जफराबाद की अध्यक्ष उम्मे रहीला द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर जफराबाद गोमती घाट पुल पर 39 पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, पुल पर लगे चार पोर्टेबल कैमरें व एलईडी तिरंगा लाइट तथा सेल्फी पॉइंट का गणतंत्र दिवस के दिन एसडीएम व प्रभारी अधिशासी अधिकारी लाल बहादुर ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व नाव घाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति हुई। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर सरफराज खान ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम लाल बहादुर एवं आएं हुए सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।
चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान ने कहा कि नगर पंचायत प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव विकास कार्य करवाया जा रहा है। इसी क्रम में गोमती पुल पर आने जाने राहगीरों के सुरक्षा के तहत सीसीटीवी कैमरा व युवाओं के लिए सेल्फी पॉइंट लगवाया गया है। जिससे कस्बे के युवा व बच्चों को सेल्फी पॉइंट के लिए अब शहर नही जाना होगा। अभी भी कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बजट आते ही विकास कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम लाल बहादुर, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान, चेयरमैन कचगांव फिरोज अहमद खान, सभासद सुनीता देवी, जोगेंद्र निषाद, रविकांत मोदनवाल, अवध नारायण, जगत नारायण, विनोद प्रजापति, चौकी प्रभारी जफराबाद अरविंद यादव, जमाल हाशमी, कय्यूम अंसारी, फिरोज जिया, ओवैस खान सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button