जगदीशपुर/ कमरौली अमेठी। थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार की देर रात बदमाश और पुलिस की संयुक्त टीम के बीच हुई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज़ कराया गया। हिरासत में लिया गया बदमाश गैंगेस्टर में फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था। बदमाश जगदीशपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
शनिवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर व गैंगेस्टर में फरार चल रहा बदमाश उरुवा जंगल में गौकशी करने की फिराक में है। सूचना पर स्वाट टीम के प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी सर्विलांस सेल उमेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष जगदीशपुर राकेश सिंह व थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार अपने-अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। इतने पर एक युवक जंगल की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी फायरिंग की तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। हिरासत में लिया गया बदमाश थाना कमरौली का हिस्ट्रीशीटर जुनैद पुत्र अख्तर (30) निवासी ग्राम नया पुरवा मजरे खैरातपुर के रूप में हुई है।
एसपी अमेठी डॉ. इलामारन जी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। शनिवार की देर रात पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में बदमाश को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाश के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।