आजमगढ़। जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दंत चिकित्सा की बेहतर सुविधा अब मरीजों को मिलेगी। इसके लिए शासन ने इन स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंटल चेयर उपलब्ध कराई है।
जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दंत रोग चिकित्सक तो तैनात है लेकिन संसाधन का अभाव होने के चलते मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता है। जनता की समस्याओं को देखते हुए शासन ने जिले के छह स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंटल चेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिन केंद्रों पर शासन से डेंटल चेयर उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया, मेंहनगर, तहबरपुर, मिर्जापुर, मोहम्मदपुर व लालगंज शामिल है। डेंटल चेयर उपलब्ध हो जाने से अब इन स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंटल रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी।