लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को ईवीएम से दिया जा रहा मतदान का प्रशिक्षण

हमीरपुर : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कार्यालय के बाहर सीसी कैमरे की निगरानी के बीच जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आने जाने वाले लोगों को ईवीएम मशीन से मतदान करने का तरीका बताया गया।
ट्रेनर राकेश कनौजिया ने बताया कि सोमवार को करीब एक सैकड़ा लोगों को ईवीएम से मतदान कराया गया और ईवीएम से मतदान कैसे और कब किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों में भी यह प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। ताकि लोगों को लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रतिदिन जो भी मतदान किया जाता है उसकी पर्चियां तहसीलदार के समक्ष नष्ट करा दी जाती हैं। यह प्रशिक्षण सीसी कैमरों की निगरानी में हो रहा है और मशीन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा में पुलिस कर्मी भी लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button