सीसीए मद्देनजर इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने पुलिस बल साथ किया पैदल गश्त

कोठी। असंद्रा व कोठी पुलिस होली पर्व, लोकसभा चुनाव व सीसीए कानून के मद्देनजर मंगलवार क्षेत्र में भ्रमण किया। चौराहा-तिराहों पर पैदल गश्त कर लोगों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों से दूर रहने के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह मगंलवार शाम पुलिस बल के साथ बॉडी प्रोजेक्टर पहनकर कोठी कस्बा, भानमऊ, केसरगंज व सेमरावां आदि चौराहा-तिराहों पर पैदल गश्त के साथ भ्रमण किया। वह महिला, किसान व व्यवपारियों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। सीसीए कानून व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अफवाहों से दूर रहने, संदिग्ध व बाहरी व्यक्तियों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने की अपील की। इस दौरान एसएसआई छोट्ठू चौधरी, दरोगा अशोक कुमार, अमर बहादुर सिंह, रामअजोर मिश्र, सरफराज अहमद सिपाही दिनेश, बलिकरन, विवेक, राजेश्वर, सचिन लंबा व जलालुद्दीन आदि मौजूद थे। उधर, असंद्रा इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह भी असंद्रा, दिलावलपुर, सिद्धौर व देवीगंज चौराहा पर पुलिस बल साथ पैदल गश्त किया है।

Related Articles

Back to top button