पटना । गृह मंत्री अमित शाह 16 सितम्बर को बिहार में मिथिलाचंल की भूमि झंझारपुर आएंगे। इसको लेकर बिहार भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा लगातार क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी झंझारपुर जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कर भाजपा नजदीकी चार लोकसभा क्षेत्रों पर फोकस करेगी।
स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने हि.स. से बातचीत में कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 16 सितम्बर को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में विशाल जनसभा आयोजित है। कार्यक्रम को लेकर मिथिलावासियों में उत्साह है। जनसभा में लाखों लोग आयेंगे। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं।
बिहार सरकार में पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने डीएम-एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। नीतीश मिश्रा ने समस्त मिथिलावासियों से आग्रह किया है कि अमित शाह के कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 16 तारीख को झंझारपुर में गृह मंत्री की जनसभा है। इस कार्यक्रम में लाखों-लाख की संख्या में आकर भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं की एक बड़ी फौज झंझारपुर में मौजूद है। टीम में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा अन्य नेता हैं।