उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बन रही एक सुरंग के धंस जाने से उसमें काम कर रहे करीब 40 मजदूर फंस गए हैं. मजदूरों को बचाने का काम जारी है. ये सुरंग उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा और डांडलगांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही है. घटना के सूचना के बाद जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए भेजा गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित और तेज रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.
सीएम धामी भी बनाए हुए हैं नजर
वहीं इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा-उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय हुई दुर्घटना में फँसे श्रमिकों के बचाव हेतु एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ और प्रदेश प्रशासन की टीमें पूरी ताक़त से जुटी हुई हैं। स्वयं भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नज़र बनाए रखी है।