उन्नाव में एक बार फिर पिटी पुलिस, सिपाही गंभीर

दबंगो ने पथराव के बाद सिपाही को धक्का मारकर छत से फेंका

उन्नाव। जिले की पुलिस एक बार पिट गई है। यानी कि उन्नाव में क़ानून का खौफ खत्म हो गया है और अपराधियों का दबदबा है। देर रात आसीवन थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव में नशेबाजी और मारपीट की सूचना पर PRV पुलिस टीम मौके पर पहुंची । दबंगो ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया । पथराव कर रहे दबंग को छत पर पकड़ने पहुंचे सिपाही को दबंगों ने धक्का मारकर छत से फेंक दिया । सिपाही केडी यादव के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां सिपाही का इलाज चल रहा है । एस पी एस एस मीना ने सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है । जिसके बाद आसीवन थाना पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । वहीं पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है ।

बता दें कि उन्नाव में 72 घंटे के अंतराल में अचलगंज थाना व आसीवन थाना में सिपाहियों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं । 3 दिन पहले अचलगंज थाना क्षेत्र में मां-बेटे ने सिपाही को दौड़ा- दौड़कर पीटा है । जिसमें पुलिस की किरकिरी अभी थमी भी नहीं थी कि बीती रात आसीवन में सिपाही के साथ मारपीट की घटना हो गई है । जो उन्नाव पुलिस के इकबाल पर सीधा प्रहार है । घायल सिपाही केडी यादव ने बताया कि मारपीट की सूचना पर मौके पर गया था । छत से पुलिस पर पथराव कर दिया रहे । हमलावरों को पकड़ने के लिए छत पर चढ़ा था तो धक्का मार दिया । वही ASP प्रेमचंद्र ने बताया है कि गौरा कला गांव के रहने वाले सरवन व मनीष पिता-पुत्र शराब के नशे में बवाल कर रहे थे । जिसकी सूचना पर PRV पहुंची थी । इस दौरान सिपाही को चोटें आई है । जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । वहीं पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है ।

Related Articles

Back to top button