ट्रांसफार्मर में खराबी से किला क्षेत्र के बानाखाना में बिजली की आवाजाही से परेशान हुए लोग

बरेली। भीषण गर्मी के बीच सोमवार को दोपहर सुभाष नगर उपकेंद्र ठप हो गया। करीब साढ़े चार घंटे तक उपकेंद्र संबंधित 90 हजार की आबादी को बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ा। लोग पूरे दिन बिजली के इंतजार में उपकेंद्र पर फोन लगाते रहे।

तकनीकी फॉल्ट से बिजली ठप
ट्रांसमिशन उपकेंद्र सीबीगंज से आने वाली 33केवी लाइन में दोपहर करीब 12:30 बजे तकनीकी फाल्ट आने से सुभाष नगर के साथ ही मीरगंज उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई। कई प्रयास के बाद लाइन चालू न होने पर टीम ने फाल्ट की तलाश शुरू की, तब सीबीगंज स्थित नहर के निकट हाईटेंशन लाइन का फाल्ट मिला। इस दौरान जागृति नगर, तिलक कालोनी,विश्वनाथ पुरम, बदायूं रोड, अनुपम नगर,तिलक कालोनी,पटेल विहार समेत आसपास के इलाकाें करीब 4:30 घंटे अधिक समय तक उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली चालू होने का इंतजार करना पड़ा।

शाम को दो मिनट के लिए मिली बिजली
सुभाष नगर निवासी ऋषभ बाजपेई ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे इलाके की बिजली गुल हुई, जोकि शाम पांच बजे चालू हुई। इससे पहले दो मिनट के लिए आयी थी। विवेक शर्मा का कहना है कि इससे पहले बीते रविवार की रात सर्वोदय नगर की गली-4 में पोल पर लगे डिटी बाक्स में आग लगने और सुबह के समय वैष्णोंधाम के इलाके में बिजली संकट रहा, बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर में जंफर की समस्या बतायी।

कालीबाड़ी क्षेत्र में दोपहर 1:30 बजे दोपहर 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। स्थानीय निवासी संजीव सक्सेना का कहना है कि इलाके में आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी हुई, शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

एक घंटे तक आपूर्ति रही प्रभावित
शाहदाना उपकेद्र में ट्रांसफार्मर के उपकरण (सीटी बाक्स) में शाम करीब पांच बजे तेज धमाका होने से सिकलापुर, शीरे बाली गली, बांस गली और रोहली टोला के क्षेत्र में देर शाम तक करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे पहले केबल बिछाने के लिए रोहली टोला क्षेत्र में दोपहर तीन बजे से बिजली आपूर्ति शाम सात बजे गुल रही। किल उपकेंद्र से संचालित ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब तीन बजे धमाका होने से बानखाना क्षेत्र में एक घंटे आपूर्ति प्रभावित रही।

Related Articles

Back to top button