ट्रांसफार्मर में आग लगने से गुल हुई बिजली, रातभर लोग हुए परेशान

हमीरपुर : शुक्रवार की रात मुख्यालय के कालपी चौराहा मुहल्ले में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण रातभर लोगों को बिजली के समस्या से जूझना पड़ा। बिजली न आने के कारण लोगों रातभर लोग घरों के बाहर घूमते नजर आए और गर्मी से बेहाल दिखाई दिए।

शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हमीरपुर के कालपी चौराहा के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा। जिसके बाद टाउन फीडर की आपूर्ति ठप कर दी गई। जिसके कारण अमन शहीद, कालपी चौराहा, रहुनियां धर्मशाला, गौरा देवी, नई बस्ती, गांधी नगर, वन विभाग समेत अन्य कई मुहल्लों की बिजली गुल हो गईं। वहीं कुछ देर के लिए रमेड़ी फीडर भी बंद रहा। जिसके कारण रमेड़ी, पुराना बेतवा घाट समेत अन्य मुहल्ले के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। देररात ट्रांसफार्मर सही होने के बाद आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन बिजली की लगातार ट्रिपिंग के कारण लोगों को रातभर चैन की नींद नही आईं। वहीं मेरापुर, भिलांवा मुहल्लों में भी यही हाल रहा। यहां रातभर बिजली की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। मजबूरी में लोग छतों पर लेटने के लिए मजबूर हुए। सुबह छह बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। भीषण गर्मी के बीच हो रहे फाल्ट और ट्रांसफार्मरों में लगने वाली आग के कारण हो रही बिजली कटौती से आमजनजीवन प्रभावित है। दोपहर व रात में होने वाली कटौती लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button