तीन दिन में मार्फीन तस्करमुशैब को कोर्ट में होना होगा हाजिर

जैदपुर बाराबंकी। मादक पदार्थ की तस्करी के लिए कुख्यात जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में एक के बाद एक नामचीन मार्फीन तस्कर पर पुलिस ताबडतोड़ कार्रवाई कर रही है। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जैदपुर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ एनडीपीएस केस में वांछित चल रहे तस्कर मुशैब को तीन दिन में हाजिर होने के लिए पूरे गाँव में डुग्गी पिटाकर मुनादी कराई।
जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा गाँव के तस्कर मुशैब पुत्र नसीम पर फरवरी 2023 में 9 सौ 30 ग्राम पकड़ी गई मार्फीन में शामिल होने की बात सामने आई थी। लेकिन एक साल से मुशैब पुलिस को चखमा दे रहा है। न्यायालय के आदेश पर 19 जनवरी को जैदपुर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह,अतिरिक्त कोतवाल वीर सिंह,दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ टिकरा गाँव मे पहुंचकर डुग्गी पिटाकर मुदादी कराई। और तीन दिन के अंदर वाछित तस्कर मुशैब को न्यायालय में हाजिर होने के लिए घर पर नोटिस चस्पा की है। नही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया एनडीपीएस के एक मामले में मुशैब वांछित चल रहा है। जिसके लिए न्यायालय द्वारा तीन दिन के अंदर हाजिर होने का समय दिया गया है। अगर तीन दिन में हाजिर नही हुआ तो बडी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button