इस मामले में आप पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा…

उरई। पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को गांधी चबूतरा पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

आप पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया ने कहा कि एक ओर जहां यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर बमुश्किल निकल रही भर्तियों की परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो जाते है। यूपी पुलिस भर्ती का भी पेपर लीक हो गया। कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर गया।

यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रखर बाजपेई ने कहा कि यूपी पुलिस भर्ती एवं समीक्षा अधिकारी परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए l पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पुलिस भर्ती की परीक्षा एक माह के भीतर कराई जाए। साथ ही सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक न हो। इस दौरान धीरेंद्र चौधरी, गौरव चौधरी, रसूल मुहम्मद, उदय यादव, भूपसिंह राजपूत, ओमप्रकाश यादव, आकाश, महेंद्र, विवेक, कुलदीप, अरुण चौधरी, अक्षय सिंह, योगेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button