गोंडा। करनैलगंज के सराफा कारोबारी विश्वनाथ साह से 60 लाख की लूट का खुलासा करने में फेल कोतवाल करनैलगंज हेमंत कुमार गौड़ को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने छपिया के फूलपुर निवासी प्रधानाचार्य दिनेश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय वर्मा की गिरफ्तारी में असफल थानाध्यक्ष छपिया सत्येंद्र वर्मा को लाइनहाजिर कर दिया है।
साथ ही एसपी ने कोतवाल इटियाथोक रहे निर्भय नरायण सिंह को करनैलगंज का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। प्रभारी मीडिया सेल उपनिरीक्षक विवेक त्रिवेदी को थानाध्यक्ष इटियाथोक, मीडिया सेल के उपनिरीक्षक रहे कृष्ण गोपाल राय को थानाध्यक्ष छपिया बनाया है।
छह चौकी प्रभारी समेत दस उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल
पुलिस अधीक्षक ने छह चौकी प्रभारियों समेत दस उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। कोतवाली देहात के सालपुर चौकी प्रभारी रहे पवन कुमार सिंह को चौकी प्रभारी पसका थाना परसपुर, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक उमेश सिंह को चौकी प्रभारी सालपुर, करनैलगंज कोतवाली के चौकी प्रभारी भंभुआ सुरेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर, चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर भानुप्रताप सिंह को चौकी प्रभारी भंभुआ कोतवाली करनैलगंज, चौकी प्रभारी पसका थाना परसपुर राम आशीष मौर्य को चौकी प्रभारी धोबहाराय थाना कटरा बाजार नियुक्त किया है।
इसके अलावा थाना धानेपुर के एसएसआई अमर सिंह को थाना तरबगंज, थाना धानेपुर के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह यादव को थाना कटरा बाजार, थाना छपिया के उपनिरीक्षक रविप्रकाश यादव को थाना उमरी बेगमगंज, चौकी प्रभारी दतौली कोतवाली मनकापुर योगेंद्र सिंह को कोतवाली देहात, कोतवाली मनकापुर के उपनिरीक्षक सुभाष यादव को कोतवाली नगर में तैनाती दी है।