हल्द्वानी। जल संस्थान कार्यालय, पीलीकोठी स्थित आइटीआइ, भगवानपुर व बरेली रोड पर कुल चार नलकूप खराब होने से 8000 से अधिक लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। सरकारी टैंकरों से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने कहा कि उन्हें सरकारी टैंकरों से सिर्फ दो बाल्टी पानी मिल रहा है। इसके कारण उन्हें 500 से 600 रुपये खर्च कर निजी टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।
जल संस्थान कार्यालय का नलकूप गुरुवार को खराब हो गया था। इससे चर्च कंपाउंड, डीएम आवास क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है। इसी तरह पीलीकोठी स्थित आइटीआइ के नलकूप की केबल खराब होने से पांच हजार उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, पीपलपोखरा, डहरिया, भगवानपुर, दमुवाढूंगा आदि स्थानों के करीब ढाई हजार उपभोक्ता एक हफ्ते से भी अधिक समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। इधर, बरेली रोड स्थित बाल संसार स्कूल के पास नलकूप खराब होने से आठ दिनों से राधाकृष्ण विहार, खन्ना फार्म, अशोक विहार, एकता विहार समेत तीनपानी के तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जल संस्थान के अवर अभियंता एमसी सती ने बताया कि रविवार शाम तक पीलीकोठी स्थित आइटीआइ का नलकूप ठीक होने की उम्मीद है। वहीं, सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि जल संस्थान कार्यालय का नलकूप सही होने में अभी दो दिन और लग सकते हैं। शनिवार को शीशमहल से आठ टैंकर भरवाकर विभिन्न स्थानों में भिजवाए गए।
नलकूप खराब होने से आठ दिनों से कालोनी के लोगों को दिक्कतें हो रही है। पानी का टैंकर भी एक दिन छोड़कर आता है, उसमें भी सभी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। सिर्फ एक या दो बाल्टी ही पानी मिल रहा है। – पंडित कैलाश जोशी, राधाकृष्ण विहार
पानी की किल्लत होने से 500 से 600 रुपये खर्च कर निजी टैंकर मंगना पड़ रहा है। अभी तो गर्मी भी नहीं शुरू हुई हैं। गर्मी का मौसम शुरू होने में क्या हालत होगी। अधिकारियों को जल्द नलकूप ठीक करवाना चाहिए। – हेमा जोशी, राधा कृष्ण विहार