शीतकालीन सत्र में लिफ्ट एक्ट पर लग जाएगी मुहर

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट जल्द लागू होगा। लिफ्ट एक्ट लागू करने के लिए मसौदा पहले ही तैयार किया जा चुका है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा में होने वाले शीतकालीन सत्र में लिफ्ट एक्ट पर मुहर लगे इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

बढ़ रही लिफ्ट खराब होने की घटनाएं
बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में विगत दिनों में हुई लोगों के लिफ्ट में फंसने की घटनाओं के बाद लोगों ने लिफ्ट व एलिवेटर कानून बनाए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पिछले विधानसभा सत्र में जेवर विधायक ने यह मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया था।

28 नवंबर से शुरू होने जा रहा शीतकालीन सत्र
उस दौरान ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा ने आगामी सत्र में अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने की बात कही थी। जेवर विधायक ने बताया कि शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें लिफ्ट एक्ट लागू हो जाएगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पिछले कई साल से लंबित है। राज्य के लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2018 में लिफ्ट एंड एलिवेटर एक्ट लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया था, लेकिन अभी तक लिफ्ट एक्ट लागू नहीं किया जा सका है।

Related Articles

Back to top button