मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायतों में श्रमिक हाजिरी घोटाला ।

सिसेंडी, पीरिया कोडर,बरसंधियां,आदि ग्राम पंचायतों में किया जा रहा घोटाला

सीतापुर । विकास खंड मछरेहटा में दिन पर दिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिक हाजिरी घोटाला बढ़ता जा रहा है, विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों में सैकड़ों श्रमिको की फर्जी हाजिरी लगा कर सरकार की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगाया जा रहा है, जिम्मेदारों के संरक्षण में रोजगार सेवक श्रमिक हाजिरी घोटाले को अंजाम दे रहे है , बताते चले की ग्राम पंचायत पीरिया कोडर में दिन रविवार को नरेगा के तहत गढ़ी तालाब से बेतवा नदी तक ड्रेन खुदाई कार्य कराए जा रहा था, जिसमे जिम्मेदारों के द्वारा चार मास्टर रोल पर 36 नरेगा श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई, ऑनलाइन अपलोड किए गए डाटा में पहले से फोन में पड़ी पुरानी फोटो की फोटो अपलोड की गई चार मास्टर रोल पर एक ही तरह को दो फोटो अपलोड की गई। जिससे यह स्पष्ट होता है की बिना कार्य चलाए ही श्रमिको की हाजिरी दर्ज कर घोटाला किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत बरसंधियां में चल रहे नरेगा कार्य हितेंद्र सिंह के खेत से डामर रोड गोरिया तक कच्चा पटान कार्य जिसमे पांच मास्टर पर 43 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई, ऑनलाइन लगाई गई हाजिरी में एक तरह को एक ही श्रमिको की पुरानी फोटो को बार बार अपलोड किया है। अपलोड डाटा में हेर फेर करके उच्चाधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सिसेंडी में चल रहे नरेगा कार्य टूटे पुल से नदी तक ड्रेन खुदाई कार्य में 12 मास्टर रोल पर 117 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई, जिम्मेदारों के द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर नरेगा योजना को घोटाले की भेट चढ़ाया जा रहा है। अपलोड किए गए डाटा में भी पुरानी फोटो अपलोड कर ऑनलाइन हाजिरी में हेरा फेरी भी की गई है।

Related Articles

Back to top button