वैदिक मंत्रोच्चार संग बंगाली समाज ने मां दुर्गा का खोला पट

बलिया। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में जगदीशपुर स्थित सेंट थॉमस स्कूल (जमुना पाठशाला) परिसर में षष्ठी तिथि शुक्रवार को बंगाली समाज द्वारा पूजन अर्चन करने के बाद मां दुर्गा का पट खोला गया।

इस दौरान बंगाल से पधारे पुजारियों ने विधि विधान से पूजन किया। पट खोलने के बाद मां दुुर्गा के जयकारे एवं ढोल-नगाड़े से पूरा परिसर देवीमय हो गया। इस समिति द्वारा 1948 से बंगाली समाज द्वारा पूजन किया जा रहा है। शेष समिति के पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट शनिवार सप्तमी तिथि को खुलेगा।

नगर के जगदीशपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेवा संस्थान वर्ष 1948 से मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित करते चले आ रहे है। यह संस्थान जिले का सबसे पुराना है। यह बंगाली समाज द्वारा संचालित होती है।यहां मां का पट प्रत्येक वर्ष षष्ठी तिथि को खुलता है तथा बंगाली रीति-रिवाज से पूजन-अर्चन की जाती है।

वहीं बंगाली समाज द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते है। इसके बाद आर्यसमाज रोड श्रीदुर्गा भक्त कमेटी है, जो वर्ष 1961 से प्रतिमा स्थापित करती चली आ रही है। वहीं तीसरे नंबर पर ओक्डेनजगंज की श्रीदुर्गा पूजा समिति है, जो 1978 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करती चली आ रही है। इस प्रकार नगर में कुल 30 पंडालों का निर्माण विभिन्न समितियों द्वारा किया जा रहा है। बंगाली समाज के अलावा शेष समितियों का पट सप्तमी तिथि को खुलता है।

Related Articles

Back to top button