उन्नाव में मुंडन में शामिल होने के लिए आए तीन युवक गंगा में डूब….

उन्नाव:- उन्नाव के बारासगवर थानांतर्गत बक्सर घाट पर मुंडन में शामिल होने पहुंचे उन्नाव शहर निवासी तीन युवक गंगा नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले गये। चीख पुकार सुन घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो को बाहर निकाल लिया। वहीं एक अभी तक लापता है। पुलिस डूबे युवक की तलाश में जुटी है।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पीतांबर नगर निवासी संजय (23) पुत्र प्रहलाद, लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र के गांव सरपोटगंज निवासी अतुल पुत्र शिवराम कुशवाहा व अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्शी खेड़ा निवासी अजय पुत्र भगवती प्रसाद बक्सर घाट स्थित चण्डिका माता मंदिर में हो रहे मुंडन में शामिल होने गए थे।


इसी दौरान तीनों ने गंगा नहाने का प्लान बनाया। बक्सर घाट में नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गये। चीखने की आवाज सुन वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद अतुल व अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जबकि, संजय का पता नहीं चल सका।

तीन युवकों के गंगा में डूबने की सूचना पर बारासगवर एसओ दिलीप प्रजापति फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अन्य गोताखोरों को लगाकर संजय की तलाश तेज करवाई। फिलहाल संजय का कोई भी पता नहीं चला है। उधर मुंडन में शामिल होने पहुंचे लोगों में खुशी का माहौल गम में बदल गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Related Articles

Back to top button