22 जनवरी को मंदिरों मे करें पूजा पाठ, मनायें दीपावली-सतीश शर्मा

कंबल वितरण समारोह मे बोले राज्यमंत्री

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। मोदी योगी के नेतृत्व में सनातन हिंदुओं की 500 वर्षाे से अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर की मांग 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है इस मौके पर लोग दिन में मंदिरों में पूजा पाठ करके शाम को आतिशबाजी करके घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनावे। यह अपील शुक्रवार को पूरे डलई विकासखंड परिसर में आयोजित कंबल वितरण समारोह में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने की।

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से हमारे पूर्वज अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर बनाए जाने का सपना देख रहे थे जो कि अब 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी भारी उत्साह है। उन्होंने इस अवसर को उत्सव पूर्वक मनाने की अपील की। इस मौके पर श्री शर्मा ने विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के निराश्रित व गरीब लोगों को राजस्व प्रशासन द्वारा चयनित व प्रदत्त करीब 12 सौ लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा सीओ जटाशंकर मिश्रा तहसीलदार शरद सिंह ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह टिकैत नगर के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता पूरे डलई के खंड विकास अधिकारी सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button