श्रीमद्भागवत कथा में श्री कृष्णजन्मोत्सव पर झूमे भक्त

शुकुल बाजार अमेठी। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ब्यौरेमऊ में तुलाराम चौहान के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस मंगलवार देर शाम को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे।कथा व्यास आचार्य संतोष जी महराज ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है।भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है।भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे।कथा वाचक ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। आयोजक तुलाराम चौहान ने आरती व पूजा पाठ किया।

Related Articles

Back to top button