प्रश्नकाल में केंद्रीय मंत्रियों समेत राजग के 109 सदस्यों ने जताया मौन विरोध

नई दिल्ली। तृणमूल सांसद के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच भाजपा समेत राजग के सभी राज्यसभा सदस्यों ने उपराष्ट्रपति के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। राजग के 109 सदस्य उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के सम्मान में सदन में एक घंटे तक खड़े रहे। राज्यसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान खड़े होने वाले सदस्यों का साथ ट्रेजरी बेंच ने भी दिया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी भी दस मिनट तक खड़े रहकर इसमें शामिल हुए। भाजपा ने विपक्ष पर इस बात को भी लेकर प्रहार किया कि जब तृणमूल सदस्य कल्याण बनर्जी संसद के मकर द्वार पर सभापति की मिमिक्री कर रहे थे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां खड़े रहकर उनका वीडियो बना रहे थे।

दोपहर में जैसे ही सदन शुरू हुआ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभापति धनखड़ से अनुमति मांगते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के आचरण के खिलाफ और आपके सम्मान के पक्ष में हम प्रश्नकाल के दौरान एक घंटे तक चुपचाप खड़े रहना चाहते हैं।

हम सभी राहुल गांधी के कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जिसने आपका और आपके संवैधानिक पद का अपमान किया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी विपक्ष के उन 141 सांसदों में शामिल हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते संसद सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करने पर निलंबित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button