घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में नौ फीसदी हुआ पूरा, कंपनी का OTP 80 प्रतिशत से अधिक नहीं

नई दिल्ली। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नवंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.27 करोड़ से अधिक रही। इस दौरान इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी बनी रही। हालांकि नवंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 61.8 प्रतिशत हो गई, जो अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत थी।

OTP से 80 फीसदी से अधिक नहीं रहा
नवंबर में किसी भी विमानन कंपनी का ‘ऑन-टाइम परफार्मेंस’ (ओटीपी) 80 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के के अनुसार, नवंबर में सालाना आधार पर 9.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 1.27 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ थी। डीजीसीए ने कहा कि जनवरी-नवंबर, 2023 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 25.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.82 करोड़ रही जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यात्रियों की संख्या 11.05 करोड़ थी।

मुंबई पर उनकी सेवाओं के आधार पर की जाती है
विमानन कंपनी स्पाइसजेट की घरेलू बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में पांच प्रतिशत से बढ़कर नवंबर में 6.2 प्रतिशत हो गई। पिछले महीने इसका ओटीपी स्कोर 41.8 प्रतिशत था। एयर इंडिया की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में 10.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही, जबकि विस्तारा की हिस्सेदारी पिछले महीने मामूली गिरावट के साथ 9.4 प्रतिशत रह गई। अकासा एयर और एआइएक्स कनेक्ट की हिस्सेदारी नवंबर में क्रमश: 4.2 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। एयर इंडिया का ओटीपी स्कोर 62.5 प्रतिशत, जबकि एआइक्स कनेक्ट तथा एलायंस एयर का ओटीपी स्कोर क्रमश: 69.7 प्रतिशत और 66.1 प्रतिशत रहा। विमानन कंपनियों के ओटीपी की गणना चार महानगरों के एयरपोर्ट बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई पर उनकी सेवाओं के आधार पर की जाती है।

Related Articles

Back to top button