अगलगी में 50 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

बलिया। बांसडीह क्षेत्र के सुल्तानपुर(चक्की दियर) में गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर थ्रेसर में डंठल फंसने से निकली चिंगारी ने क्षेत्र के 50 बीघे गेंहू कि खड़ी फसल को जलकर राख हो गया। गांव के भरत सिंह के खेत में थ्रेसर से गेहूं की दंवरी हो रही थी। इस दौरान थ्रेसर में गेहूं के डंठल फंस गए और अचानक थ्रेसर के चेंबर से आग की लपटें निकल कर खेत मे जा गिरी। थ्रेसिंग करा रहे वहां मौजूद लोग जैसे ही खेतों की तरफ लपके आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया। इस दौरान शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के साथ आग भी और तेज होती चली गई। अगलगी में हरिनाथ राम, बुचन, मानती देवी, मुन्ना, महेंद्र, मैनेजर, साहब राम, पप्पू यादव, जलेसर यादव, ददन यादव, वकील यादव, मदन, हृदयानंद, ललन व नंदलाल की 50 बीघा से अधिक के रकबे की फसल आग की भेंट चढ़ गईं। अगलगी की घटना की खबर गांवों में फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ खेतों में उतर आई थी। आग की विभीषिका इतनी खतरनाक थी कि मौके पर पंहुचे फायर बिग्रेड के कर्मी भी किंकर्तव्यविमूढ़ दिखाई दिए। चौतरफा फैलती चली जा रही आग की लपटों ने किसी का बस नहीं चलने दिया और पूरी तरह तांडव मचाने के बाद ही आग शांत हुई।

इनसेट…..
अज्ञात कारणों से लगी आग, दर्जन रिहायशी झोपड़ी जलकर राख
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जानपुर मुड़ियारी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में एक गाय व एक बछिया की जलकर मौत हो गई है और एक भैंस व एक बछिया झुलसकर घायल हैं। दिन में ढाई बजे के करीब आग से अशोक वर्मा, विक्रम वर्मा, हंसनाथ वर्मा, हरेंद्र वर्मा की झोपड़ियां धू—धू कर जल गई। आग से चारों परिवार का गेहूं, चावल, बिस्तर, साइकिल, टीवी एक दर्जन से अधिक चौकी, बरतन, कपड़ा सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया। आग से हंसनाथ की एक गाय व बछिया की जलकर मौत हो गई। वहीं हंसनाथ की ही एक भैंस व अशोक की एक भैंस व बछिया झुलसकर घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button