लगातार दो भाइयों की मौत के गम में हजरतपुर पुल के समीप रामगंगा नदी में डूब कर एक व्यक्ति की हुई मौत

रविवार को बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के सेहा नवीगंज गांव का रहने वाला 45 वर्षीय राजेश्वर उर्फ झब्बू पुत्र शंकर लाल घर से बिना बताये रामगंगा नदी में नहाने चला गया। थाना उसावा क्षेत्र के हजरतपुर पुल के समीप रामगंगा नदी में राजेश्वर उर्फ झब्बू डूब गया और उसकी मौत हो गई। हजरतपुर पुल के समीप उसके कपड़े रखे हुए थे। तो किसी ने परिजनों को सूचना दी। तो परिजन मौके पर पहुंच गये। गोताखोरों की मदद से राजेश्वर उर्फ झब्बू के शव को राम गंगा नदी से निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

राजेश्वर उर्फ झब्बू के दो भाई कल्लू पहलवान 19 मई दिन रविवार व उसके बाद दूसरे भाई औतार सिंह 26 मई दिन रविवार को दोनों भाई लगातार बीमारी के चलते मौत हो गई। तो दोनों भाइयों की मौत हो गई। तो दोनों भाइयों की मौत के गम में राजेश्वर उर्फ झब्बू गुमसुम रहता था और रामगंगा नदी में नहाने चला गया और डूब कर उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button