नोडल अधिकारी के निरीक्षण में बदहाल मिली रोडवेज की सुविधाएं, हुए खफा

हमीरपुर : परिवहन विभाग के नोडल अधिकारी जगतराज ने शुक्रवार को सेवा प्रबंधक बीके मौर्या के साथ हमीरपुर रोडवेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सबकुछ बदहाल मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार की देरशाम नोडल अधिकारी ने रोडवेज डिपो का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्हें डिपो में खामियां ही खामियां मिली। जिस पर उनका पारा चढ़ गया और खासी नाराजगी व्यक्त की। नोडल अधिकारी के निरीक्षण में स्टेशन मास्टर सुशीला सचान अनुपस्थित मिलीं। जिस पर रजिस्टर मंगवाकर अनुपस्थित लगाई गई। बसों के अंदर व बाहर गंदगी मिली। बसों के हैंडल भी गंदे मिले। जिन्हें केमिकल से साफ कराने के निर्देश दिए गए। टूटी कुर्सियों को भी दुरुस्त करने को कहा। एक बस में चालक के बगल में चार अतिरिक्त सीटें रखी मिलीं। जिन्हें हटवाया गया। विंडो क्लैचर भी खराब मिले। बसों की बैक लाइट, फाग लाइट, हार्न आदि भी चेक किए गए। पूछताछ में लगे माइक को भी शुरू करा जांच की गई। पूछताछ केंद्र में लगे लैंडलाइन फोन पर भी काल कर चेक किया कि वह चालू है या नहीं। जिस पर वह चालू मिला। इसके अलावा पानी की भी कोई व्यवस्था नही मिली। जिस पर यात्रियों को पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फोरमैन को बसों की सफाई करने तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button