आए दिन बिजली की समस्या से गर्मी में लोग हलाकान

बाँदा| भीषण गर्मी में बिजली का रोना बना हुआ है|गर्मी और ओवरलोड के कारण आए दिन कही केबिल जल रही।कहीं केबिल बक्सा धड़ाम हो रहा है।शुक्रवार की सुबह पीलीकोठी पावर हाउस में केबल बक्सा में ब्लास्ट होने से चार घंटे तीन फीडरों की बत्ती गुल रही। गर्मी में लोग परेशान रहे।बिजली समस्या को लेकर 18 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई।आए दिन बिजली की समस्या से गर्मी में लोग हलाकान हैं।किसी न किसी मोहल्ले में लोग बिजली का रोना रो रहे हैं।जबकि बिजली विभाग के द्वारा बेहतर आपूर्ति का दावा किया जा रहा है।यही नही बेहतर आपूर्ति को लेकर रिवैंप के तहत केबिल बिछाने का काम कराया जा रहा है।जिससे कि उपभोक्ताओं को आने वाले समय में बेहतर आपूर्ति मिल सके।शुक्रवार की भोर से स्टेशन रोड, छोटीबाजार, अलीगंज के लोग बिजली न होने से परेशान रहे। विभागीय सूत्रों की माने तो भोर में सुबह 4.30 पर पीलीकोठी सब स्टेशन के इनकमिंग सेकेंड केबल बाक्स में ब्लास्ट हो गया।जिससे आपूर्ति ठप हो गई।अलीगंज,स्टेशन रोड,छोटीबाजार तीन फीडर बंद रहे। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों बिजली आपूर्ति बहाल की तो लोगों ने राहत की सांस ली।ओवरलोड से समस्या,दो नए सब स्टेशन की तैयारी भीषण गर्मी के कारण ओवरलोड समस्या से दिक्कत आ रही है। बिजली विभाग के एक्सईएन नगरीय प्रकाश देव पाण्डेय ने बताया,कि 88 की क्षमता है,जबकि खपत 90 मेगावाट हो रही है।इस तरह से दो प्रतिशत अधिक ओवरलोड है।ओवरलोड के कारण ही दो नए सब स्टेशन की तैयारी है। जहीर क्लब और नवाब टैंक में दो नए सब स्टेशन प्रस्तावित है। जिससे समस्या कम होगी।कहीं एमसीबी गिरी,कहीं फेश समस्या की 18 शिकायत शुक्रवार को भी बिजली समस्या से लोग परेशान रहे। विभाग में 18 लोगों ने शिकायत दर्ज कराईं। इंदिरा नगर में फेस समस्या को लेकर रात 12.20 पर आशीष ने,बंगालीपुरा के मानवेन्द्र ने रात 1.20 पर,शंभूनगर में ट्रांसफार्मर की एमसीबी गिरने से आपूर्ति प्रभावित होने पर मुकेश ने 10.35 पर शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button