जालौन। वृद्ध की लाठी-डंडों की पिटाई से इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राम सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी।
थाना क्षेत्र के जखा गांव निवासी गुलाब सिंह की मृत्यु के बाद उसकी 12 बीघा जमीन उसके तीन बेटों परशुराम (65), भोले (48) व रामकरन (45) व पत्नी बुद्धा देवी के पास आ गई थी। पत्नी छोटे बेटे रामकरन के साथ रहती है। वह दस हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से अपनी मां को देता था, लेकिन मंगलवार को परिवार के ही अवध बहादुर उर्फ राजू चौहान ने इस जमीन को तेरह हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से ले लिया। जानकारी पर परशुराम और अवध बहादुर उर्फ राजू चौहान में बहस हो गई थी।
इसी को लेकर परशुराम को लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी। वृद्ध को बचाने दौड़े उसके बेटे चतुर सिंह (35) व नातिन नेहा के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी। पुलिस ने वृद्ध को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही राजू चौहान, पप्पू चौहान, शिवम, सत्यम व किशन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिवम व किशन को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राम सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।