फॉर्म में है पुलिस, बदमाशों को चुन चुनकर रही पकड़…

सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना पुलिस की रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस को चकमा देकर दो बदमाश फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन वह नहीं मिले। गोली लगे बदमाश की पहचान मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र के रूप में हुई हैं। गागलहेडी थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने बताया कि रविवार की देर रात मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर स्थित खजुरी कट के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उन्होंने पुलिस को देखकर भागने लगे।

पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। बदमाश बाइक छोड़कर गांव पथेड के एक गन्ने के खेत में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र के गांव राधना निवासी आरिफ पुत्र आसिफ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरिफ पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह एक भैंस चोरी के मामले में फरार चल रहा था। एसएसपी सहारनपुर विपिन ताडा ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम किया हुआ था।

छह दिन और छह ही मुठभेड़
पिछले छह दिनों से पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही हैं। सबसे पहले देहात कोतवाली पुलिस ने दो मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली मारी। इसके बाद चिलकना, फतेहपुर, मिर्जापुर और अब गागलहेडी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई हैं।

Related Articles

Back to top button