आगजनी में 17 बकरी एक गाय व एक बछड़े की हुई मौत
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहा गांव में आग लगने से गंगाजली देवी की झोपड़ियां जल कर राख हो गई। वहीं उसमें बंधी 17 बकरी,1 गाय और 1 बछड़े की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
गंगाजली देवी ने बताया कि रात को वह गाय व बकरियों को झोपड़ी में बांधकर सोने चली गई थी। रात्रि करीब 11 बजे तेज आग की लपटों को अपनी झोपड़ी से उठते देखकर मैने अपने पुत्र और बहू को जगाया और आसपास के लोगों को जगाने के लिए जोर-जोर की आवाज लगाई। उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए परिवार और ग्रामीणों ने पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप घारण करते हुए सबकुछ जला दिया था।
रात में अग्निशमन की गाड़ियां नही पहुंच पाई। वहीं आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाने के बाद देखा गया तो 17 बकरियों समेत एक गाय और बछड़े ने अपनी जान गंवा दी थी। प्रत्यक्षदर्शी झठ्ठू ने बताया कि गाय के साथ उस घर मे रखे बर्तन और अनाज भी जल गए हैं। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक उमाशंकर राम ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद मैंने मौके पर गंगाजली देवी के घर पहुंचकर देखा, तो 17 बकरियों सहित, 1 गाय, 1 बछिया, 3 झोपड़ी, 1 साइकिल एवं घर में रखा कपड़ा तथा खाने-पीने का अनाज जलकर राख हो चुका था। मेरे द्वारा इसकी रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक कार्यालय में तहसीलदार को प्रेषित कर दी गई है।