परिवारिक विवाद मे आग बबूला हुए पति ने घर मे लगाई आग,चपेट मे आकर 5 घर जले ,आरोपी फरार

-विकराल हुई आग को देख ग्रामीणों मे मचा हड़कंप,दमकल की तीन गाड़ियाँ पहुंची

शुक्लागंज,उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के देवारा खुर्द गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद मे घर छोड़कर पत्नी के जाने की बात पर आग बबूला हुए पति ने घर मे आग लगा दी। घटना के बाद हवा के तेज चलने के कारण आग गांव के एक के बाद एक 5 घरों में पहुँच गयी।

आग का विकराल रूप देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक घर में दो युवक एक कमरे के अंदर फंस गये। आग की लपटों को देख ग्रामीण दौड़े और गंगा घाट पुलिस दमकल को सूचना दी। इस दौरान एक घर में रख दो सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ फट गये। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया।

इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्कयू कर ग्रामीणों की मदद से दीवार तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। आग से छह घरों की पूरी गृहस्थी जलकर रख हो गयी है। घटना के तुरन्त बाद आरोपी व उसका परिवार मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गयी है।

देवारा खुर्द निवासी दिनेश पुत्र नारायण का रविवार दोपहर पत्नी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने लड़ाई के दौरान अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और घर छोड़कर जाने लगी। यह देख पूरी तरह से आग बबूला हुए दिनेश ने घर में आग लगा दी। आग का विकराल रूप देख दंपति घर से भाग निकले। इस दौरान तेज हवाएं चलने के कारण आग गांव के ही शिवकुमार, दिनेश, तेजनारायण, कुसेहर, सुंदर और बबलू के मकान तक पहुँच गयी।

आग को देख ग्रामीण दौड़े और घरों में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकला। इसी दौरान गुरु प्रसाद और शिवकुमार कमरे में फंस गये। जिसकी जानकारी गंगाघाट पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लेखपाल सत्यम शर्मा व देवारा खुर्द ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने पीएनसी का टैंकर मंगाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शिवकुमार के घर की दीवार तोड़ी और अंदर फंसे शिवकुमार और गुरु प्रसाद को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी पहुंची जहां फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

आग बुझाने के दौरान शिव कुमार के घर में रख दो सिलेंडर फट गये। 3 घंटे में मशक्कत कर फायर कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद घरों में रखा भूसा ,गेहूं सुलगता रहा। आग से छह घरों की गृहस्थी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आज से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button