थाना शिवरतनगंज क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की नजर में।

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में वरदान साबित होगा सीसीटीवी कैमरा ,डॉ इलामारन जी।

तिलोई अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉक्टर इलामारन जी ने शनिवार को थाना शिवरतनगंज में सीसीटीवी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहे सीसीटीवी कैमरे की नजर में होने से पुलिस को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन ने शनिवार को थाना शिवरतगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी उनके सामने तीन शिकायत पत्र आए जिन्हें संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौप कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए उसके उपरांत उन्होंने क्षेत्र से आए अति गरीब 20 लोगों को कंबल वितरित करके सीसीटीवी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर क्षेत्र के आए सम्भ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने में अमेठी पुलिस काफी कामयाब है लेकिन सीसीटीवी कैमरे के लग जाने से अपराधों पर जल्द अंकुश लगाया जा सकता है । थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी सेमरौता ,सातनपुरवा शिवरतनगंज सहित प्रमुख चौराहे होंगे सीसीटीवी की नजर में इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह सीओ अजय सिंह थाना अध्यक्ष तनुज पाल चौकी प्रभारी सत्रोहन लाल वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button