बिजनौर। बढ़ापुर थाना पुलिस की हिरासत में शाहलीपुर कोटरा के युवक की मौत हो गई। मंगलवार शाम पुलिस उसे पत्नी से मारपीट के मामले में थाने लाई थी।
बुधवार अलसुबह उसे नगीना लाया गया, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टर जिला अस्पताल में उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उस समय वह शराब पिए हुए था।
मारपीट का लगा था आरोप
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव शाहलीपुर कोटला निवासी 35 वर्षीय नीटू पुत्र प्रताप सिंह पत्नी सरिता के साथ मारपीट की थी। सरिता ने पति नीटू के खिलाफ 12 नवंबर को बढ़ापुर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर बढ़ापुर पुलिस मंगलवार शाम उसे गांव से गिरफ्तार कर थाने ले गई। मंगलवार रात किसी समय थाने में ही उसकी हालत बिगड़ गई।
बुधवार सुबह पांच बजे पुलिस उसे नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई , जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि जिस वक्त उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया अपने नशे की हालत में था। सीओ नगीना संग्राम सिंह का कहना है कि महिला ने अपने पति के आने की सूचना दी थी। पुलिस गांव पहुंची तो उसने शराब पी रखी थी। जहर खाने की भी आशंका थी। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।