संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी ने सुनी फरियादें

  • 106 शिकायती पत्रों में मात्र 9 हुए निस्तारित

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील के पारिजात सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार वैशाली अहलावत के संयोजन में संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों के 106 प्रार्थना पत्र आए। जिनमे से 9 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही शेष 97 शिकायती पत्रों के लिए संबंधित मातहत को निर्देश दिए गए।

शनिवार को पारिजात सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में फरियादियों की फरियादें सुनी। जिन्हें सुनकर उच्च अधिकारियों ने सम्बंधित पटलों के अधिकारी कर्मचारियों को शिकायतों का तय समय पर गुणवक्तायुक्त निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान मेहौरा गांव के आधा दर्जन से अधिक दलितों ने गांव के ही शिवकैलास पर आरोप लगाया है कि उन्हें कृर्षि कार्य हेतु पटटे पर दी गई भूमि पर राजस्व प्रशासन द्वारा कई बार पैमाइश करने के बावजूद अवैध रूप से कब्जा नहीं छोड रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एस एच ओ राम सनेहीघाट को कार्यवाही कर कब्जा दिलवाने का आदेश दिया है।

आरती पत्नी स्वर्गीय दाताराम निवासी बोधिकपुरवा ने मृत्यु प्रमाणपत्र तथा परिवार रजिस्टर की नकल दिलवाने, विनोद कुमार पांडेय निवासी कन्धईपुर ने चोटहिल गोवंशों का शीघ्राति शीघ्र उपचार कराने बाबत डी एम से शिकायत किया। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पशुपालन विभाग की टीम को उपचार के लिए भिजवाया। मरकामऊ की सुनीता त्रिपाठी ने अन्त्योदय कार्ड बनाने कलावती शेषपुर टुटरु ने मृत्यु प्रमाणपत्र परिवार रजिस्टर नकल दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान तहसीलदार बैशाली अहलावत नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय संजय कुमार जिला कृर्षि अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी, जिला वन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दीपक चौधरी, एडीसन सिंह सहायक अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी के यादव सहायक अभियन्ता रामगोपाल, मोनिका पाठक एम के गुप्ता बी डी ओ, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव, टिकैतनगर, सफदरगंज, रामसनेहीघाट, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button