चुनाव में हम देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं : नवाज शरीफ

पाकिस्तान| पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के परिणाम को लेकर जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे यह तो साफ है कि वहां की पूरी चुनाव प्रक्रिया पर कोई भरोसा नहीं कर सकता। चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति क्या होती है इसका खुलासा शुक्रवार को देर रात या शनिवार को होने की संभावना है। लेकिन जो आसार बन रहे हैं उससे इस बात की संभावना है कि नवाज शरीफ की अगुवाई में ही एक मिली-जुली सरकार बनेगी। लेकिन एक कमजोर गठबंधन होने की वजह से सरकार की चाबी पाकिस्तान सेना के हाथ में ही होगी।

इमरान समर्थित उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा सीटें
पाकिस्तान चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा सीटें मिली है। इसके बावजूद नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने बिलावल के साथ गठबंधन की सरकार बनाने की बात कही है।

नवाज शरीफ ने PML-N की जीत की घोषणा की
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चुनावों में जीत का दावा किया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि उनकी राजनीतिक पार्टी वोटिंग में सबसे बड़ी बनकर उभरी है और गठबंधन सरकार बनाने पर चर्चा करेगी। शरीफ ने यह नहीं बताया कि कि उनकी पार्टी ने कितनी सीटें जीती हैं । ताजा आंकड़े के मुताबिक नवाज शऱीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 42 सीटें जीती हैं, जो सरकार बनाने का दावा करने के लिए आवश्यक 133 के आंकड़े से काफी कम है।

136 सीटों के परिणाम जारी
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, 235 में से 136 सीटों की गिनती हो गई है। इमरान खान समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 49 सीटें जीत ली है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 42 सीटें मिलीं, जबकि दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 34 सीटें मिली हैं।

2024 पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनने की हलचल
पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनने की हलचल तेज हो गई है। चुनावी नतीजों में इमरान की पार्टी समर्थित उम्मीदवार वैसे तो सबसे आगे चल रही है, लेकिन उसे स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। वहीं, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी के मिलकर सरकार बनाने की अटकलें फिर तेज हो गई है।

‘विजय भाषण’ देने के लिए तैयार हैं नवाज शरीफ, पार्टी ने किया दावा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने कहा कि उसके सुप्रीमो नवाज शरीफ आम चुनाव के अंतिम नतीजों के बाद “विजय भाषण” देने के लिए तैयार हैं और वह उनके संपर्क में हैं।
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव धांधली के आरोपों, छिटपुट हिंसा और देशव्यापी मोबाइल फोन बंदी के कारण प्रभावित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button