वकीलों और एसडीएम में हुए विवाद में डीएम के आदेश पर एडीएम जांच के लिए तहसील स्थित सीओ कार्यालय पहुंचे

महमूदाबाद सीतापुर। वकीलों और एसडीएम में हुए विवाद के बाद डीएम के आदेश पर एडीएम जांच के लिए तहसील स्थित सीओ कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग बैठक की। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद एडीएम नितीश कुमार सीओ दफ्तर से वकीलों संग बाहर निकले। जिसके बाद उन्होंने बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं संग बैठक कर हाल चाल जाना। जिसके बाद एडीएम नितीश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश पर वह दोनों जांच हेतु आए थे। उन्होंने बताया कि सार्थक वार्ता हुई है। साथ हीं ये भी कहा कि सोमवार से हड़ताल खत्म होगी ऐसी उम्मीद है कि पुनः न्यायालय सुचारू रूप से काम करेगा। वहीं, महमूदाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हम लोग डीएम को मुलाकात कर ज्ञापन देने गए थे। उस मुलाकात में डीएम मामले को संज्ञान में लेकर एडीएम को इस पूरे मामले की जांच सौंपी थी। इसकी को लेकर एडीएम शनिवार तहसील आए थे।

हम लोगों को जो प्रमुख मांगें थीं, जो फसल हमारे अधिवक्ता साथी की 18 बीघा फसल काट ली गई थी। उसका मुआवजा दिया जाए, तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर किया जाए, अदालतों में जो गलत तरीके से निर्णय दिए जाते हैं, निर्णयों को सही तौर पर दिया जाए और कानून की प्रक्रिया में रहकर निर्णय लिए जाएं। इन सभी प्रमुख मांगें पर एडीएम द्वारा हामी भरी गई। साथ ही दिया कि साथ दिनों में बदलाव दिखेगा। हालांकि बार अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि सोमवार का दिन है और सभी अधिवक्ता यहां उपस्थित नहीं है, जिसके कारण अकेला निर्णय नहीं ले सकते। सोमवार को सभागार में वो सभी साथी अधिवक्ताओं के साथ एक जनरल बैठक करेंगे। जिसमें सर्व सहमति से जो निर्णय सभी के द्वारा लिया जाएगा, उसी पर वह अमल करेंगे।

Related Articles

Back to top button