दरोगा आत्महत्या प्रकरण में एसपी ने एसओ सहित 5 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर ।

एएसपी दक्षिणी के नेतृत्व में निम्न जांच टीम सतीश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर, सीतापुर ,बलवन्त शाही, प्रभारी निरीक्षक, थाना रामकोट,का किया गया गठन,समस्त बिन्दुओं व साक्ष्यों को परीक्षित करके अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करेगी

सोशल मीडिया पर वायरल एक हस्तलिखित नोट संज्ञान में आया, जिसमें थाना प्रभारी मछरेहटा व थाना मछरेहटा पर नियुक्त कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के ऊपर कतिपय आरोप लगाये गये थे।

मछरेहटा सीतापुर। 12 अप्रैल प्रातः करीब 10.15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उपनिरीक्षक ना0पु0 पीएनओ 902463125 मनोज कुमार द्वारा थाना मछरेहटा परिसर में स्वयं को गोली मार ली गयी है । थाने पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा तत्काल प्रभाव से उनको इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया । जिला अस्पताल सीतापुर पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर सर्विलांस तथा एफ0एस0एल0 फील्ड यूनिट के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी, जिसमें उनकी सर्विस रिवाल्वर, मोबाइल फोन व कुछ अन्य व्यक्तिगत सामग्री परीक्षण हेतु कब्जे में ली गयी । दोपहर के समय सोशल मीडिया पर वायरल एक हस्तलिखित नोट संज्ञान में आया, जिसमें थाना प्रभारी मछरेहटा व थाना मछरेहटा पर नियुक्त कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के ऊपर कतिपय आरोप लगाये गये थे तथा प्रचलित विवेचना में कठिनाई का जिक्र किया गया है । उक्त नोट को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी सीतापुर के नेतृत्व में निम्न जांच टीम का गठन किया गया है, जो समस्त बिन्दुओं व साक्ष्यों को परीक्षित करके अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करेगी :- सतीश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर, सीतापुर ।
बलवन्त शाही, प्रभारी निरीक्षक, थाना रामकोट, सीतापुर ।
उपरोक्त जांच में निष्पक्षता बनाये रखने हेतु नोट में उल्लिखित निम्नांकित 05 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर करने का प्रस्ताव मा0 चुनाव आयोग को प्रेषित किया गया है :-. पीएनओ 922260171 प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर, पीएनओ 052730014 मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार यादव, . पीएनओ 062660069 मुख्य आरक्षी अबू हादी, पीएनओ 182664218 आरक्षी सुनील कुमार, पीएनओ 202662525 आरक्षी शाने आलम, मृतक उप निरीक्षक मनोज कुमार के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही के उपरान्त उनका शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, जिनके द्वारा पारम्परिक रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है ।
उपरोक्त घटना सीतापुर पुलिस परिवार के लिये एक दुखद घटना है । सीतापुर पुलिस मृतक उपनिरीक्षक के परिजनों के साथ सहानुभूति व्यक्त करती है ।

Related Articles

Back to top button