योगी के शहर में दादागिरी, माफिया के विरुद्ध पैरवी करने आई मां-बेटी को कचहरी में पीटा

गोरखपुर। माफिया राकेश व उसके सहयोगियों के विरुद्ध कचहरी में पैरवी करने आयी मां-बेटी को एक आरोपित ने पीट दिया। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लग जुटे तो फरार हो गया। महिला की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस जांच कर रही है।

गुलरिहा के बरगदही की रहने वाली माया देवी ने 25 जून 2023 को माफिया राकेश यादव उसके साथी सुधीर साहनी व अश्वनी जायसवाल के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। एक मार्च 2024 को इसी मुकदमे की पैरवी करने वह अपनी बेटी के साथ कचहरी आयी थीं।

कैंट थाना पुलिस को तहरीर देकर माया देवी ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में पैरवी करके वह बेटी के साथ बाहर निकल रही थीं। रास्ते में उन्हें सुधीर साहनी ने घेर लिया और मुकदमे की पैरवी करने से मना कर दिया। विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर जान से मारने की धमकी देने लगा। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोइ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

जालसाजी कर बैनामा करा ली थी भूमि

माया देवी का आरोप है कि उन्होंने अपने बाग की भूमि को बेचने के लिए सुधीर से बात की थी। उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। माफिया राकेश यादव व अश्वनी के साथ मिलकर उसने बाग की जगह कृषि योग्य भूमि का बैनामा करा लिया। जिसके बदले में रुपये नहीं दिए।जानकारी होने पर उन्होंने भूमि वापस करने को कहा तो 40 लाख रुपये मांगने लगे।

Related Articles

Back to top button