किसान के हत्या मामले में, आश्वासन के बाद हुआ अंतिम संस्कार

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

जमोलिया गांव निवासी राजेश 45 वर्ष बुधवार सवेरे अपने खेत में गेंहू की फसल में पानी लगाने गया था। राजेश गंभीर अवस्था में परिजनों को खेत के पास वह गंभीर अवस्था में मिला था जिसे परिजन निजी वाहन से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए जहां डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया था। पिता जगदेव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस पांच अज्ञात सहित कार चालक पर दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने थार कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया था। गुरुवार को परिजन हत्या करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और जबतक उनकी गिरफ्तारी न हो अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन माने दोपहर बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अजीत कुमार का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान तो आए हैं लेकिन उसमें कहीं भी धारदार हथियार सहित चीजों की अभी तक पुष्टि होना नहीं पाया गया है। अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। चालक से पूछताछ हो रही है जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button